Placeholder canvas

अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास ने की Attestation Services देने की घोषणा, जानिए कब और किस समय शुरू होगी ये सेवा

अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करी है और इस बात की घोषणा अबू धाबी की भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके दी है।

अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके घोषणा करी है कि भारतीय दूतावास अल ऐन में Attestation Services प्रदान करेगा और ये सेवा 11 सितंबर 2020 से शुरू होगी और इस सेवा के शुरू होने का समय दिन के 2 बजे से शाम के 5 बजे तक जारी रहेगी।

इसी के साथ भारतीय दूतावास ने ये भी जानकारी दी है कि अल ऐन में सभी संबंधितों से सुविधा का अधिकतम उपयोग करने का अनुरोध किया जाता है। वहीं भारतीय दूतावास ने कहा है कि पासपोर्ट, वीजा, सत्यापन दिशानिर्देश और प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आवेदन के लिए कृपया भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर देखें ,साथ ही टेलीफोन नंबर से संपर्क करें 024492700 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके कहा है कि11 सितंबर 2020 को अल ऐन में दूतावास द्वारा सत्यापन सेवाओं के लिए घोषणा की। इसी के साथ इस ट्वीट में भारतीय दूतावास ने इस तस्वीर शेयर करके Attestation Services देने की जानकारी दी है।

आपको बता दें, भारतीय दूतावास इस कोरोना कहर के बीच UAE वीजा, पासपोर्ट सम्बंधित सभी कार्यों की जानकारी देता रहा है और इन चीजों की जानकारी भारतीय दूतावास ट्वीट करके दी है।