Placeholder canvas

दुबई में फंसे भाई को भारत लाने के लिए परेशान है बल्देव का सुमित, विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार

कोरोना वायरस का प्रकोप ना सिर्फ इंसानो के स्वस्थ्य और आर्थिक मामलों पर ही नहीं पड़ा है। इन सब के अलावा कोरोना का कहर कई लोगों पर इमोशनली तौर भी पड़ रहा है। कोरोना की वजह से दुनिया भर में लोग लॉकडाउन की वजह से कई विदेश रहने वाले कई सारे लोग वहीं फंस कर रह गए है, जहां उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं विदेशों में फंसे उन लोगों के परिवार वाले उनकी चिंता करके परेशान हो रहे हैं और चाहते हैं कि उनके परिवार का वो हिस्सा वापस अपने घर आ जाए। ठीक ऐसा कुछ हुआ बल्देव के गांव बल्टीकरी के रहने वालें सुमित गौतम के घर का, जिनका भाई इस वक्त दुबई में फंसा है और अब उनका पूरा परिवार पर बहुत ही परेशान है।

दुबई में फंसे भाई को भारत लाने के लिए परेशान है बल्देव का सुमित, विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार

 

 

बता दें कि सुमित गौतम के भाई देवेन्द्र गौतम लॉकडाइन की वजह से दुबई में फंस गए है। देवेन्द्र गौतम पेशे से एक इंजीनियर है, और दुबई की ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करते है। दुबई में फंसे देवेन्द्र गौतम के भाई चाहते हैं कि उनका जल्दी से जल्दी भारत वापस आ जाए। अपने भाई को दुबई से वापस भारत लाने के लिए सुमित ने विदेश मंत्रालय से भी मदद की पुकार लगाई है। सुमित गौतम ने बताया कि उनके भाई 4 साल पहले 4 साल के वीजा पर दुबई गई थे। दुबई साढ़े तीन साल बिताने के बाद वो पिछले साल दिवाली पर अपने गांव आए थे। जहां वो एक महीने परिवार के साथ रहने के बाद दोबारा दुबई चले गए थे। तब उसका वीजा सिर्फ 5 महीने का बचा हुआ था। उसी बीच लॉकडाउन लग गया, ऐसे में उसका वीजा भी रिन्यू नहीं हो पाया है। वीजा रिन्यू को लेकर देवेंद्र की कम्पनी कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

ऐसे में इस मुश्किल समय के दौरान सुमित चाहते हैं कि उनके भाई उनके पास घर पर रहे है। सुमित अपने भाई को भारत वापस लाने के लिए कई जगह पर मदद की गुहार लगा चुके लेकिन कहीं से भी उन्हें मदद नहीं मिली। दुबई में फंसे होने की वजह से देवेंद्र का पूरा परिवार बहुत ही परेशान है। हालांकि मदद मांगने के लिए सुमित ने कई बार ट्वीट भी किया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।