Placeholder canvas

अबूधाबी में 24 साल के भारतीय कामगार पर पाकि’स्तान युवकों ने धा’रदार ह’थि’यार से किया हम’ला, सामने आयी ये वजह

UAE की राजधानी अबू धाबी में कुछ पाकिस्तानी युवकों ने भारतीय कामगार पर धा’रदा’र ह’थियार से ह’मला कर दिया, जिसकी वजह से वह भारतीय कामगार बु’री तरह से घा’यल हो गया। बताया जा रहा है कि वह भारतीय कामगार बटाला के गांव कोटला शहीयां में रहने वाला है। 24 साल के सुरजीत सिंह पर ते’ज धा’र वाले हाथियार से अ’टैक कर काफी बु’री तरह से घा’यल कर दिया है।

दैनिक जागरण के मुताबिक, हमले में सुरजीत सिंह के दोनों पैर टू’ट गए है। इस समय वो आबू धाबी के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट है। वहीं भारत में बैठे सुरजीत सिंह के परिवार ने देश की केंद्र और पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले की सच्चाई का गहराई से पता लगाया जाए, और उनके बेटे को वापस देश लाया जाए। सुरजीत सिंह के परिवार की फाइनेशनल कंडीशन हालत ठीक नहीं है। आज से 8 महीने हले सुरजीत सिंह अबू धाबी में कमाने के लिए गया था।

अबूधाबी में 24 साल के भारतीय कामगार पर पाकि'स्तान युवकों ने धा'रदार ह'थि'यार से किया हम'ला, सामने आयी ये वजह

पांच दिन पहले ही किसी ने परिवार को फोन करके सुरजीत पर हुए इस ह’मले के बारे में बताया था। परिवार को बताया गया कि सुरजीत पर कुछ पाकिस्तानी लड़कों ने पानी के लिए ते’ज धा’र वाले हथि’यार से ह’मला कर दिया है। जिसकी वजह से सुरजीत की मौ’त हो गई है। जैसे ही ये खबर परिवार वालों के कानों में गई वैसे ही पूरे परिवार में दु’ख का सैलाब उमड़ पड़ा।

वहीं गुरुवार को परिवार को दोबारा एक फोन आया, जिसमें उन्हें बताया कि सुरजीत अभी जिं’दा है, लेकिन उसके दोनों पैर की ह’ड्डियां टू’ट गई है। और इस समय में वो अबु धाबी के एक प्राइवेट अ’स्पताल में भर्ती है, वहीं उसका इ’लाज किया जा रहा हैं।

सुरजीत की मां छिंदो, उसके भाई विजय और संदीप ने भारत सरकार से अपील की है, इस मामले की सच्चाई का गहराई से पता लगाया जाए। इसके अलावा सुरजीत की उसके परिवार से फोन पर बात भी करवाई गई, अब परिवार वाले चाहते हैं कि उनका बेटा उनके पास आ जाए।