Placeholder canvas

कुवैत DGCA की तरफ से हुआ बड़ा ऐलान, अब देश में हर रोज होगा 1 हज़ार यात्रियों का आगमन

कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने हाल ही में एक बहुत ही बड़ी घोषणा की है। DGCA ने अपनी घोषणा में बताया हैं कि देश की सभी एयरलाइन कंपनी के किए एक सर्कुलर जारी किया गया है। DGCA ने इस लिए जारी किया है ताकि कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले पैसेंजर्स की गिनती को कम किया जा सके।

DGCA की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर का पालन सभी एयरलाइन कंपनियों 24 जनवरी 2021 से लेकर 6 फरवरी 2021 तक करना होगा। DGCA ने कहा कि कुवैत में आने वाले यात्रियों की संख्या हर एक फ्लाइट में 35 ज्यादा नहीं होगी और हर रोज कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,000 से अधिक यात्रियों का आगमन नहीं होना चाहिए।

कुवैत DGCA की तरफ से हुआ बड़ा ऐलान, अब देश में हर रोज होगा 1 हज़ार यात्रियों का आगमन

जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए मामले पर नियंत्रण पाने के लिए लिया गया है, जो की देश में अगले दो हफ्तो के लिए प्रभावी होगा। इस फैसले का मकसद बस इतना है कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को फिर से नियंत्रित किया जा सके। यह फैसला का पालन 24 जनवरी 2021 से लेकर 6 फरवरी 2021 तक किया जाएगा, ताकि तब तक कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले सभी पैसेंजर्स का कोरोना PCR टेस्ट करने के लिए प्राइवेट लैब लगाने की तैयारी पूरी हो जाए।

कुवैत DGCA के इस फैसले का पालन करने हुए सभी एयरलाइंस इस टाइम पीरियड के दौरान अपनी फ्लाइटो को फिर से रि- शेड्यूल करेंगी, जिससे फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स के अधिकारों को संरक्षित किया जा सके। बता दें कि पिछले साल कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलाव की वजह से कुवैत के DGCA ने 21 दिसंबर 2020 से लेकर 1 जनवरी 2021 तक की सभी फ्लाइटों को कैसिंल कर दिया था। DGCA के फैसले से उस समय कई सारे हवाई पैसेंजर्स के फ्लाइट टिकट बुक करने में लगे सारे पैसे भी बर्बाद हो गए थे।