Placeholder canvas

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय का बड़ा ऐलान, प्रवासियों को नहीं दिया जाएगा दो साल से ज्यादा को रेजिडेंस

कुवैत देश में प्रवासियों को लेकर हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया गया है। खबर दरअसल ये है कि कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री ने दो साल या फिर उससे ज्यादा के टाइम के लिए देश प्रवासियों को आवास देना बंद कर दिया गया है।

बता दें कि कुवैत में प्रवासियों को अब सिर्फ एक साल के लिए निवास दिए जाने का फैसला लिया गया है। जिसमें कुवैत की पत्नियों, कुवैत महिलाओं के बच्चों, प्रवासियों के बच्चें में शामिल है। दरअसल एक साल के लिए निवास देने की वजह से कोरोना वायरस महामारी की परिणाम की वजह थी। जिसने कई सारे बिजनेस को प्रभावित किया है।

कुवैत के प्राइवेड सेक्टर में काम करने वाले लोग और कुवैत के अंदर रह रहे है वो लोग जिनके दो साल या उससे ज्यादा का ऑफिशियल वर्क परमिट है। इन लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को एक साल से ज्यादा के लिए आवास देने पर निलंबन लागू होता है। इनमे से करीब 1, 30, 000 अवैध प्रवासी है, इनमे से सिर्फ 400 प्रवासियों ने दिसंबर की शुरुआत से अपनी हालात में संशोधन करने के लिए एप्लीकेशन दिया है।

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय का बड़ा ऐलान, प्रवासियों को नहीं दिया जाएगा दो साल से ज्यादा को रेजिडेंस

जानकारी के लिए बता दें कि सबसे बड़ी संख्या में आवेदन फरवानिया से लोगों द्वारा किए थे, इसके बाद ही कुवैत की राजधानी और हॉली शहर से भी लोगों ने अपनी हालात में संशोधन करने के लिए एप्लीकेशन दिया था। कुवैत की इंटरनेशनल मिनिस्ट्री ने अवैध आवासो के स्टेटस में संशोधन करने के लिए एक महीने की अधवि दी गई है।

ताकि जो लोग कुवैत में अवैध रूप में रह रहे वो एक महीने के अंदर देश छोड़ कर चले जाए। ऐसे लोग अगर दी गई अवधि के दौरान देश छोड़ कर जाते है तो उनक कोई कानूनी जुर्माना नहीं लगाया जाएगा, और अगर कोई ऐसा व्यक्ति दी गई अवधि के दौरीन देश छोड़ कर नहीं जाना है, तो वो कुवैत कानून के तहत कर्यवाही का जिम्मेदार होगा।