Placeholder canvas

कुवैत में स्कूल फिर खोले जाने पर बढ़ा जोर, आ सकता है अगले हफ्ते फैसला!

कुवैत में स्कूल के दोबारा खोले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में कुवैत सरकार की एजुकेशनल मिनिस्ट्री के केयर टेकर अवर फैसल अल मकसीद ने देश में फिर दोबारा से स्कूल खोले जाने को लेकर एक नई योजना बनाई है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि आने वाले हफ्ते के खत्म होने से पहले होने वाली मीटिंग के दौरान ये फैसला किया जाएगा कि स्टूडेंट के लिए स्कूलों ओपनिंग कब से शुरू होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये बताया गया है कि कुवैत में स्कूल खोले जाने वाले मामला अब पूरी तरह से देश की हैल्थ मिनिस्ट्री की इजाजत पर भी निर्भर बना हुआ है। जब तक कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से इस मामले को हरी झंडी नहीं मिल जाती, तब तक के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की सकती है।

कुवैत में स्कूल फिर खोले जाने पर बढ़ा जोर, आ सकता है अगले हफ्ते फैसला!

सूत्रों ने ये भी बताया कि ये फैसला अल मकसीद ने इन योजनाओं पर बैठ कर चर्चा करने के लिए कल मीटिंग करेंगे। जिसमें देश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की स्कूल में वापसी के लिए अपनी बात रखी है। इसके साथ ही इस ऑफर ने वापसी योजना को 3 अलग अलग फेज में बाट रखा है।

जानकारी के लिए बता दें कि अब कुवैत में 5 बड़े देश जिसमें श्री लंका, नेपाल, बांग्लादेश और फिलीपींस जैसे देश शामिल है, इन देशों से घरेलु कामगार लोगों को देश में आने की मंजूरी दे दी है, और इन देशों से आने वाले लोगों के फ्लाइस टिकट का किराया भी तय कर लिया गया है। DGCA यानी डायरेक्टर जरनल ऑफ सिवील एविएशन और कुवैत एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के मैनेजमेंट के बीच हुई मिटिंग में निष्कर्ष निकाला गया कि कुवैत के नागरिकों की लागत को कम के लिए हर एक व्यक्ति के लिए एयर टिकट, संस्थागत क्वारंटाइन, तीन वक्त का खाना और PCR कोरोना वायरस टेस्ट की कीमत 350 कुवैत दीनार रहेगी।