वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट, प्रवासियों द्वारा विदेश से पैसा भेजने में आयी इतने फीसदी कमी

चीन से फैले कोरोना वायरस से इस समय दुनियाभर के सभी देश जूझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर बड़ा बुरा प्रभाव पड़ा है। वहीं इस बीच भारत समेत कई देशों के लोग जो पैसे कमाने के लिए विदेश गये हैं उन्हें लेकर एक खबर सामने आई है।

दरअसल, विदेश पैसे कमाने गये हुए लोगों को लेकर वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट जारी है। जिसमेंं वर्ल्ड बैंक ने खुलासा किया है कि विदेशों में ज्यादा पैसे कमाने गये लोगों के पैसे भेजने में करीब 20 फीसदी की कमी आने वाली है। वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया है कि कोरोना कहर की वजह से रेमिटेंस में बड़ी कमी आई है।

बता दें, रेमिटेंस वो राशि होती है जो लोग दूसरे देशों में कमाने के लिए जाते हैं और वहां पर जो भी राशि कमाई। उस राशि को अपने घर भेजते हैं। वहीं सबसे ज्यादा रेमिटेंस खाड़ी देशों ( जैसे संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, कतर), अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि विकसित देश है जहां पर लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए जाते हैं और वहां से अपने घर के लिए पैसे भेजेते हैं।

इसी के साथ वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा है कि कोरोना महामारी के चलते हुए इस साल विदेशों से धन प्रेषण में भारी कमी आई है। धन प्रेषण में 23 प्रतिशत घटकर 23 अरब डॉलर जाने की आशंका है। वहीं पिछले साल ये आकंड़ा 64 अरब डॉलर था। वहीं पाकिस्तान में धन प्रेषण में 23 प्रतिशत, बांग्लादेश में 22 प्रतिशत, नेपाल में 14 प्रतिशत, श्री लंका में 19 प्रतिशत हो गयी है।

आपको बता दें, ये सब कोरोना वायरस की वजह से हो रहा है इस वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।