Placeholder canvas

घर से सात संमदर दूर खाड़ी देश में आज ईद मना रहे बिहारी, भारत में कल मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

कोरोना कहर के बीच ने खाड़ी देशों में आज 13 मई को ईद मनाई जा रही है। वहीं इस बीच अरब देशों में गुरुवार को ईद मना रहे अप्रवासियों ने अपने वतन हिंदुस्तान में शुक्रवार को अपनों के बीच ईद न मना पाने का दुख है।

कोरोना वायरस की वजह से हवाई उड़ान बंद होने के कारण हजारों प्रवासी ईद मनाने परिवार व रिश्तेदार के बीच नहीं पहुंच सके। वहीं अरब देशों में गुरुवार को ईद मना रहे प्रवासियों ने अपने वतन हिंदुस्तान में शुक्रवार को अपनों के बीच ईद न मना पाने के बात का इजहार फोन करके किया।

घर से सात संमदर दूर खाड़ी देश में आज ईद मना रहे बिहारी, भारत में कल मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

दुबई में इंटरनेशनल सिटी स्थित स्पैन क्लस्टर में रह रहे कंकड़बाग लोहिया पार्क के समीप रहने वाले बैंकर्स आरिफ अनवर सिद्दीकी, पत्नी सूफिया लॉरेंस, पुत्री अलीजा आरिफ व पुत्र हमदान आरिफ को घर वालों की यादें परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि इंडिया के रिश्तेदार ऑनलाइन आज हमारी ईद में शामिल हुए और कल हम सभी अपनी सरजमीन हिंदुस्तान की ईद में शामिल होंगे।

वहीं अबुधाबी में रह रहे आलमगंज घेरा निवासी मो। सलाउद्दीन ने बताया कि गत वर्ष भी कोरोना को लेकर अपने वतन नहीं जा सका था। इस बार भी पत्नी अरफी परवीन, पुत्री अरशी व सानिया के बिना ही ईद मनानी पड़ रही है। परिवार को मेरे लौटने का बेसब्री से इंतजार था। हिंदुस्तान में कल होने वाली ईद पर नाते-रिश्तेदारों को ऑनलाइन मुकारकबाद दूंगा।

घर से सात संमदर दूर खाड़ी देश में आज ईद मना रहे बिहारी, भारत में कल मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

इसी के साथ दुबई में रोजी-रोटी के लिए गए दानिश ने कहा कि मां सैयदा जरीना खातून, अब्बा सैयद मो। गुलाम मुस्तफा, पत्नी शाजिया खातून, पुत्र माज के साथ ईद न मनाने का बेहद मलाल है। बोले- कोरोना ने परिवार के बीच लौटने नहीं दिया। आज मैं और कल मेरा परिवार ईद मनाएगा। कोरोना से हुई हजारों मौत और लाखों की परेशानी से दिल उदास है। अल्लाह सब जल्द ठीक करेंगे।

वहीं ओमान की राजधानी मस्कट में कार्यरत इरफान आलम पुत्र यूसुफ के साथ ईद मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना के आलमगंज में पत्नी सूफिया अकेले ईद मना रही हैं। कोरोना की वजह से परिवार अलग-अलग ईद मनाने को मजबूर है। वहीं, सउदी अरब के शहर अल जुबैल में फंसे मो। जमाल को पत्नी आरफा नाजनी शादमा, बेटी शीजा और अलिशबा जमाल के साथ ईद न मनाने का बेहद अफसोस है।

घर से सात संमदर दूर खाड़ी देश में आज ईद मना रहे बिहारी, भारत में कल मनाया जाएगा ईद का त्यौहार

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।