Placeholder canvas

Air India Express ने की भारत के 12 शहरों से ओमान के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट का समय और तारीख

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से 31 अक्टूबर तक अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है। वहीं इस बीच भारत और ओमान के बीच भी एयर बबल समझौता हुआ है और इस समझौते के तहत एयर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत से ओमान के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, हाल ही में ओमान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा करी थी कि भारत और ओमान के बीच एयर बबल समझौता हुआ है। वहीं इस समझौते के तहत ओमान और भारत के कई जगहों के लिए प्रति सप्ताह 10,000 यात्रियों को उड़ान भरने के लिए सहमति बनी है।

Air India Express ने की भारत के 12 शहरों से ओमान के लिए सीधी उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट का समय और तारीख

इस समझौते के तहत एयर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ओमान के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है। एयर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत के  दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई, कोच्ची, कोझिकोड, त्रिवेंद्रम, कन्नूर, मेंगलोर, चेन्नई, त्रिची, हैदराबाद शहरों से ओमान के मस्कट और कोच्ची और त्रिवेंद्रम से सलालाह के लिए अक्टूबर और नवम्बर महीने में कई उड़ानों संचलित की जाएगी।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों की टिकेट बुकिंग शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है और ये सभी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: अक्टूबर और नवंबर में उड़ानों के लिए बुकिंग खुली!  इंडिया ओमान, बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसी के साथ  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन उड़ानों को संचलित की जाने वाली तारीखों की जानकारी एक तस्वीर पोस्ट करके दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेसने ट्वीट करके दी है।