Placeholder canvas

कुवैत: ड्र’ग्स रखने के आरोप से कोर्ट ने किया ब्रिटिश महिला को बरी, लेकिन जे’ल में अभी भी है बंद

कुवैत की जे’ल में एक ब्रिटिश महिला बंद है और अब इस महिला के परिवारवालों ने ड्र’ग्स रिहाई की गु’हा’र लगाई है। इससे पहले इस महिला को ड्र’ग्स रखने में मामले में ब’री कर दिया गया था लेकिन इसके बाद ये महिला कुवैत की जे’ल में बंद है।

जानकारी के अनुसार, जो ब्रिटिश महिला कुवैत की जे’ल में बं’द है वो 35 वर्षीय सारा असैयद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा असैयद को मार्च महीने में कुवैत की अदा’लत ने कार में ड्र’ग्स रखने के मामले में दो’षी ठहराते हुए 10 साल जे’ल की स’जा सुनाई गई थी।

वहीं इस ब्रिटिश प्राइमरी टीचर ने इस फैसले के खिला’फ जून में अपील की, जहां उन्हें सभी आरो’पों से ब’री कर दिया गया। सारा के पेरेंट्स को उम्मीद थी कि वह जल्द ही जे’ल से बाहर आ जाएंगी, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं है।

कुवैत: ड्र'ग्स रखने के आरोप से कोर्ट ने किया ब्रिटिश महिला को बरी, लेकिन जे'ल में अभी भी है बंद

वहीं इस मामले को लेकर सारा के पेरेंट्स का कहना है कि उनकी बेटी को कुवैत स्थित एक ऐसी जे’ल में रखा गया है, जहां कै’दियों की संख्या काफी ज्यादा है। वह इस संबंध में ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से भी गु’हार लगा चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

वहीं मंत्रालय की तरफ से ये कहा जा रहा है कि हम कुछ नहीं कर सकते। सारा के पिता जियाद असैयद ने कहा, ‘हम अ’स’हाय महसूस कर रहे हैं, हमारी बेटी नि’र्दो’ष होने के बावजूद जे’ल में बं’द है और कोई हमारी मदद नहीं करना चाहता’।

कुवैत: ड्र'ग्स रखने के आरोप से कोर्ट ने किया ब्रिटिश महिला को बरी, लेकिन जे'ल में अभी भी है बंद

रिपोर्ट के मुताबिक, सारा को एक अन्य टीचर के साथ 2019 में गिर’फ्ता’र किया गया था। पु’लिस का कहना था कि सारा की कार से ड्र’ग्स ब’रा’मद हुआ है। खा’ड़ी देशों में ड्रग्स रखने की स’जा 10 साल जे’ल है जबकि त’स्क’रों को मृ’त्यु’दं’ड दिया जाता है।

वहीं सारा के पे’रें’ट्स का आरोप है कि ट्रा’यल के दौरान उनकी बेटी को बोलने की इजाजत नहीं दी जाती थी। जिसके बाद पिछले महीने अपील को’र्ट ने सारा पर लगाए गए सभी आरोपों को नि’रा’धार पाते हुए उन्हें ब’री कर दिया था। वहीं को’र्ट ने कहा था कि सा’रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसके बाव’जूद उसे रि’हा नहीं किया गया है।