Placeholder canvas

दुबई के भारतीय व्यापारी ने की 186 कामगारों की मदद, FREE हवाई टिकट देकर भेजा वतन वापस

दुबई में एक भारतीय व्यापारी ने संकट में फंसे हुए कुल 186 भारतीय कामगारों को भारत उनके वतन भेजा है। इन लोगों को भारत में वापस भेजने के लिए इस बिजनेस मैन ने दो चार्टर फ्लाइट पर अपने टिकट स्पॅान्सर के जरिए इन लोगों को फ्री में भारत के लिए उड़ान भरवाई है।

हम यहां बात कर रहे हैं अल आदिल ट्रेडिंग के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. धनंजय दातार की। हाल ही में डॉ. धनंजय दातार ने गल्फ न्यूज को बताया कि 98 भारतीय कामगारों को एमिरेट्स के एक चार्टर फ्लाइट से पुणे के लिए रवाना किया गया था। वहीं 88 भारतीय कामगारों को पिछले हफ्ते मुंबई के लिए फ्लाई दुबई की एक चार्टर फ्लाइट में सवार करवाया था।

दुबई के भारतीय व्यापारी ने की 186 कामगारों की मदद, FREE हवाई टिकट देकर भेजा वतन वापस

डॉ. धनंजय दातार को उनकी दुकानों में बिकने वाले मसाले के बाद ‘मसाला किंग’ के नाम से भी जाना जान लगा है, धनंजय ने 1,000 से ज्यादा भारतीयों के टिकटों को स्पॅान्सर किया है। इसके अलावा धनंजय ने ये भी कहा कि “मैंने कई अलग अलग भारतीय राज्यों के लोगों को उनके घर भेजा है। जिसमें ज्यादातर लोग केरल, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और असम के रहने वाले थे। इस बार, मैंने स्पेशली अपने होम स्टेट महाराष्ट्र के श्रमिकों के प्रत्यावर्तन को स्पोन्सर करना चाहता था जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी थी और जो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे। ”

बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात में फंसे उन श्रमिकों के लिए ये फ्लाइट एक बहुत ही बड़ी राहत थी, जो उन्हें काफी लंबा इंतजार करने का बाद मिली थी। क्योंकि महाराष्ट्र में बहुत कम प्रत्यावर्तन फ्लाइट्स को आने अनुमति दी गई थी।

अपने प्रस्थान से पहले एयरपोर्ट पर शूट किए गए वीडियो में मराठी में बोलते हुए लोगों ने डॉ. दातार को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा। उन लोगों में से एक ने कहा “हममें से ज्यादातर लोग बिना पैसे के यहां पर संघर्ष कर रहे थे। फ्री में से ये फ्लाइट टिकट हमारे लिए एक बड़ा वरदान है। ” डॉ. दातार ने कहा कि जो लोग बेरोजगार थे या जो ढाई हजार से कम कमाते थे, उनसे मुफ्त टिकट के लिए आवेदन स्वीकार करने के लिए रजिस्टेशन प्रोसेस शुरू किया गया था।