Placeholder canvas

Cebu pacific एयरलाइन ने की बड़ी घोषणा, Dh200 में दुबई से कर सकेंगे हवाई यात्रा का सफर

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के एयरलाइन्स को बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के एयरलाइन्स सेवा को बंद कर दी गयी थी लेकिन अब एयरलाइन सेवा शुरू कर दी गयी है। जिसके बाद देश विदेशों की सभी एयरलाइन्स नई उड़ानों कि घोषणा कर रही है।वहीं इस बीच फिलीपींस की एयरलाइन्स Cebu Pacific ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, फिलीपींस का सबसे बड़ी एयरलाइंस Cebu Pacific ने दुबई-मनीला उड़ानों के लिए किराया बेहद की कम कर दिया है। Cebu Pacific एयरलाइंस की तरफ से दुबई-मनीला के बीच न्यूनतम किराया राशि Dh200 की पेशकश की है।

Cebu pacific एयरलाइन ने की बड़ी घोषणा, Dh200 में दुबई से कर सकेंगे हवाई यात्रा का सफर

यूएई में रहने वाले फिलिपिंस या फिर अन्य निवासी छुट्टियों के बीच 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर और इसके बाद 15 नवंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 के दरमियान इस प्रोमो कोड (स्पेशल ऑफर) के जरिए हवाई यात्रा का लुप्त उठा सकते हैं।

इसके साथ ही एयरलाइन ने दुबई से मनीला तक साप्ताहिक, हर रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को परिचालन करते हुए अपनी उड़ानों की संख्या चार गुना तक बढ़ा दी है, जबकि मनीला-दुबई सेवा प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को निर्धारित है।

Cebu Pacific के ‘जुआन लव अभियान’ के साथ विस्तारित उड़ानों और किराए में छूट देने के पीछे फिलीपींस के स्थानीय प्राकृतिक खूबसूरती और सुंदरता को पर्यटकों के लिए बढ़ावा देना है।

गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी से परेशान है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव हवाई यातायात पर पड़ा है। यहीं वजह है कि आने वाले समय के साथ जैसे जैसे हवाई यात्रा सामान्य हो रही है, वैसे वैसे एयरलाइंस भी किराए में छूट के साथ अन्य तरीकों से यात्रियों को लुभाने में लगे हैं, ताकि हवाई यात्रा को बढ़ावा मिल सके।