Placeholder canvas

कुवैत में लगे आंशिक कर्फ्यू के समय हुआ बदलाव, अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा कर्फ्यू

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर देश में लगे कर्फ्यू को लेकर है। दरअसल, हाल ही में खाड़ी देश कुवैत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले कुछ महीनों से आंशिक कर्फ्यू लगाया गया था वहीं अब कर्फ्यू के समय में बड़ा बदलाव हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत में कोरोना वायरस के मामले काफी तेज़ी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस वजह से कुवैत में शाम 6 बजे के बजाय शाम 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लगे रहेंगे।। वहीं walking करने वाले नागरिकों और प्रवासियों के लिए आवासीय क्षेत्रों के अंदर चलने की अनुमति केवल शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है मगर वाहनों का कोई उपयोग नहीं किया जाएगा।

कुवैत में लगे आंशिक कर्फ्यू के समय हुआ बदलाव, अब शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा कर्फ्यू

इसी के साथ रमजान के महीने में कर्फ्यू की अवधि के दौरान, रेस्तरां, कैफे और खाद्य विपणन केंद्रों में डिलीवरी सेवा शाम 7 बजे से 3 बजे तक की अनुमति दी गयी है।

आपको बता दें, इससे पहले स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि कुवैत ने देश में स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर रमजान के आखिरी 10 दिनों के दौरान पूर्ण लॉकडाउन लगा सकता है। वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि वर्तमान में, सरकार ने आंशिक कर्फ्यू लागू कर रखा है जो 22 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं 8 अप्रैल से शुरू होने वाले कर्फ्यू घंटे शाम 7:00 बजे सुबह शाम 5:00 बजे तक बदल जाएगा और दो सप्ताह तक लागू रहेगा। वहीं अब कुवैत में लगे कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया है।