Placeholder canvas

UAE में दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को पहनना होगा फेस मास्क, सरकार की तरफ से हुई घोषणा

संयुक्त अरब अमीरात में सरकार की तरफ से एक नई सूचना जारी की गई है, जिसके बारे में बताते हुए UAE के सरकारी नुमाइंदे ने घोषणा की हैं कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए अब देश की सरकार ने फैसला किया है कि देश में रह रहने वाले उन सभी बच्चों को, जिनकी उम्र 2 साल से ज्यादा हैं, उन्हें अब फेस मास्क पहनना होगा। UAE के सरकारी नुमाइंदे उमर अल हम्मादी ने ऐलान किया है कि ये अनुशंसा की जाती है, कि बच्चे फेस मास्क पहने। बशर्ते कि वो दो साल से ज्यादा बड़ा हो।

बता दें कि, सोमवार को अबू धाबी में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में UAE सरकार के ऑफिशियल प्रवक्ता डॉ. उमर अल हिम्मादी ने इस फरमान को सरकार की तरफ से जारी किया है। फरमान जारी करते हुए डॉ. उमर अल हिम्मादी ने बताया कि बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन उसके लिए उस बच्चे की उम्र दो साल से ज्यादा होनी चाहिए।

UAE में दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को पहनना होगा फेस मास्क, सरकार की तरफ से हुई घोषणा

अगर किसी बच्चों को मास्क पहनने के बाद सांस लेने में परेशानी हो रही है या फिर वो बच्चें अपने फेस से मास्क निकालने के काम में सक्षम नहीं है तो उन्हें ये मास्क पहनने के जरूरत नहीं है। देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए मास्क पहनना बच्चों की अच्छी हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है।

इस घोषणा के साथ ही प्रवक्ता डॉ. उमर अल हिम्मादी ने ये भी बताया कि इन दिनों बाजार में कई तरह के फेस मास्क पहने जा रहे है। इन सभी मास्क की प्रभावशीलता एक दूसरे से बिल्कुल अलद होती। इसके साथ ही उमर अल हिम्मादी ने ये भी संकेत दिया कि सर्जिकल टाइप के मास्क सबसे समान्य मास्क है। इस लिए लोग कपड़े के बने हुए मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कपड़े से बने मास्क काफी हद तक सर्जिकल मास्क की तरह ही होते है। इसके साथ एक से ज्यादा परत मिलाकर कोरोना वायरस से हमारी रक्षा भी करते है।