Placeholder canvas

कुवैत में प्रवासियों के लिए सिविल ID नहीं बल्कि ऐसे बनेंगे कार्ड, मिलेगी खास सुविधाएं

कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री इन दिनों एक योजना पर काम कर रही है, मंत्रालय की इस योजना के तहत देश के प्रवासियों को एक खास सुविधा दी जाएगी। इस योजना का मकसद है ये कि देश के सभी प्रवासियों के सिविल ID कार्ड को कैंसिल करना होगा, और कुवैत के सिविल ID कार्ड को अब सिर्फ कुवैती नागरिकों तक ही सीमित रखा जाए।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, कुवैत के रेजिडेंसी डिपार्टमेंट की इस योजना का उद्देश्य कुवैत में रहने वाले प्रवासियों के इस समय के सिविल ID कार्ड कैंसिल करके, उनके लिए एक स्पेशल मेगेनेट कार्ड जारी करना है, इस स्पेशल मेगेनेट कार्ड में प्रवासी व्यक्ति का सारा डेटा शामिल रहेगा। वहीं फिलहाल के समय में प्रवासी लोग जिस सिविल ID कार्ड का उपयोग कर रहे हैं उसे खत्म कर दिया जाएगा।

कुवैत में प्रवासियों के लिए सिविल ID नहीं बल्कि ऐसे बनेंगे कार्ड, मिलेगी खास सुविधाएं

वहीं इसके अलावा कुवैत के इंटरनल मिनिस्ट्री ने प्रवासियों को रेजीडेंसी वीजा के एक्सटेंशन करने के लिए एक बहुत ही खास तरीका ढूंढा है। इस काम के लिए इंटरनल मंत्रालय ने ख़ास अध्ययन किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो अपने देश के निवासी लोगो के लिए एक ऐसे खास कार्ड जारी करते हैं, जिन्हें आम भाषा में निवासी कार्ड भी कहा जाता है।

इस निवासी कार्ड में कार्ड हॉल्डर का सारा डेटा शामिल होता हैं। इस योजना के तहत इंटरनल मिनिस्ट्री का सबसे पहला कदम ये है कि वो कुवैत की सिविल ID कार्ड को सिर्फ कुवैती नागरिकों तक ही सीमित रखना होगा। इससे देश के कई पब्लिक ऑफिस में लोगों की भीड़ भाड़ कम होगी।

खबरो से मिली जानकारी के अनुसार, मिनिस्ट्री ने बताया कि जब से देश में PACI की स्थापना हुई है उसके बाद से देश में अब तक कुल 30 मिलियन कुवैत सिविल कार्ड प्रवासी लोगों के लिए जारी किए गए हैं। वहीं देश में कई ऐसे नागरिक होते है जो हमेशा के लिए कुवैत छोड़ देते हैं, या फिर अपनी रेजिडेंसी को कैंसिल कर देते हैं। ऐसे लोग कुवैत की सिविल ID कार्ड का दुरुपयोग करते हैं।