Placeholder canvas

अगर कम्पनी या मालिक ने रखा हैं भारतीय प्रवासी का Passport, तो तुरंत करें इस नंबर पर फ़ोन, मिलेगी सहायता

कोरोना महामारी की वजह से खाड़ी देशों में फंसे ही लोग वापस अपने देश लौट रहे हैं। वहीं इस बीच कई ऐसे मामले सामने आए थे जिसमें भारतीय प्रवासी की नौकरी चली गयी और वो अपने देश लौटना चाहते थे लेकिन उनका पासपोर्ट कंपनी या फिर मालिक के पास जमा होने की वजह से वो घर वापस नहीं जा सकते थे। वहीँ इस बीच ऐसे हालातों को लेकर भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र ने पासपोर्ट बदलावों के सवाकों पर जवाब देते हुए कहा कि “आपका पासपोर्ट आपके नियोक्ता (employer) द्वारा विशेष रूप से तब नहीं रखा जा सकता है जब आपको इसकी जरूरत हो।

इसी के साथ भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र ने ये भी कहा कि अगर कोई कम्पनी ऐसा करती है तो आप कृपया हमें बताएं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम इस तरह के कई मुद्दों का सामना कर रहे हैं। अगर पासपोर्ट से जुड़ी किसी भी समस्या का आपकों सामना करना पड़ रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र को दे, तो हम आपकी मदद करने का प्रयास कर सकते हैं।

इसी के साथ भारतीय प्रवासी सहायता केन्द्र ने सहायता सूचना के साथ-साथ प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र ने हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। प्रवासी भारतीय सहायता केंद्र यह यूएई टोलफ्री हेल्पलाइन 80046342 है। इस नबंर के जरिए आप केन्द्र से मदद की गुहार लगा सकते हैं।

अगर कम्पनी या मालिक ने रखा हैं भारतीय प्रवासी का Passport, तो तुरंत करें इस नंबर पर फ़ोन, मिलेगी सहायता

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की वजह सभी सेक्टर का कम रुक गया है साथ ही कई लोगों की नौकरी भी चली गयी है। वहीं खाड़ी देशों में भी काम करने गए कई लोगों की नौकरी चली गयी है। जिसकी वजह से ये सभी लोग अपने देश आना चाहते हैं वहीं इस बेचेह कई ऐसे मामले सामने आए थे जिनमें से कई भारतीय प्रवासी वापस नहीं आ सकते थे क्योंकि उनका पासपोर्ट उनके पास नहीं था।