Placeholder canvas

अरब अमीरात में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 3294 नए मामले के साथ हुई 18 और लोगों की मौ’त

UAE में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले घटते बढ़ते रह रहे है। पिछले कई दिनों से लगातार देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे थे, हालांकि अब रिकवरी होने वाले लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने 18 फरवरी 2021, गुरूवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसकी घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,294 नए मामले सामने आए है।

अरब अमीरात में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, 3294 नए मामले के साथ हुई 18 और लोगों की मौ'त

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के 3,431 नए मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो गए है। वहीं आज के दिन देश में कोरोना वायरस की वजह से 18 नई मौ’तें भी दर्ज की गई है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,61,877 हो गई है, जिसमें से 3,47,366 कोरोना वायरस के मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

वहीं आज की 14 नई मौ’तों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 1,973 लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी है। देश में नए कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए लोगो के बीच 361,877 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं।

इस बीच, अमीरात ने सस्ता कोरोना PCR टेस्ट और सहज यात्रा की पेशकश के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। एयरलाइन ट्रस्टऑन का टेस्ट करेगी, एक मोबाइल ऐप जो यात्रियों को विशेष रियायती दरों पर PCR टेस्ट से गुजरने की अनुमति देगा।