Placeholder canvas

UAE में कोरोना को लेकर आयी राहत की खबर, आज कुल 821 मरीज हुए ठीक, जानें नए केस और मौ’तों का आंकड़ा

एक लंबे टाइम के बाद अब UAE में कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरी खबर आई है। बता दें कि UAE में आज कोरोना वायरस के रिकवर होने वाले मरीजो की संख्या बढ़ी है।

हाल ही में बुधवार को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया। जिसमें उन्होने बताया कि देश के अंदर पिछले घंटों में कोरोना से ग्रसित 821 नए मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

UAE में कोरोना को लेकर आयी राहत की खबर, आज कुल 821 मरीज हुए ठीक, जानें नए केस और मौ'तों का आंकड़ा

इन नई रिकवरी के साथ ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 71, 456 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 842 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद से ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 81, 782 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौत होने की भी जानकारी मंत्रालय ने दी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 402 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 94, 000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि कुल 8.3 मिलियन कोविद -19 टेस्ट किए जा चुके है। UAE में मेडिक्स ने आपातकालीन उपयोग के लिए कोविद -19 वैक्सीन की मंजूरी की सराहना करते हुए कहा है कि यह दिखाता है कि सरकार अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स की कितनी परवाह करती है।

UAE में कोरोना को लेकर आयी राहत की खबर, आज कुल 821 मरीज हुए ठीक, जानें नए केस और मौ'तों का आंकड़ा

सोमवार को, स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने घोषणा की थी कि कोरोना वैक्सीन अब फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध होगी, जो वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इसी बीच, कोविद -19 नियमों का पालन नहीं करने के लिए CCCP ने दुबई के एक और रेस्तरां को बंद कर दिया था।