Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में जारी हुए नई कोरोना रिपोर्ट, जानें कितने नए मामले आए सामने और कितने मरीज हुए ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार, 4 दिसम्बर के दिन देश की नई कोरोना रिपोर्ट की घोषणा की है। कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 311 नए मामले सामने आए है।

मंत्रालय ने रिपोर्ट को पढ़ते हुए बताया की देश में आज कोरोना वायरस के 793 नए मरीज रिकवरी हो गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना की वजह से हुई 1 नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी।

देश में कोरोना वायरस के नए केस का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 1, 13, 928 कोविद -19 टेस्ट किए गए है, नए टेस्ट के साथ UAE में अब तक कुल 17.1 मिलियन कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।

अभी-अभी: UAE में जारी हुए नई कोरोना रिपोर्ट, जानें कितने नए मामले आए सामने और कितने मरीज हुए ठीक

आज के दिन सामने आए कोरोना के नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की गिनती बढ़ कर 1, 74, 062 हैं, जिसमें से अब तक कुल 1, 57, 828 लोगो की रिकवरी हो चुकी है। वहीं अब तक UAE में कोरोना वायरस की वजह कुल 586 लोगों ने अपनी जान गवांई है। इस समय देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14, 474 है।

हाल ही में UAE शेख सुल्तान बिन तहन्नून अल नय्यान ने कहा कि ” ये एक अभूतपूर्व साल रहा है, यह हम सभी के लिए एक दिन है, जो हमारे देश के फ्रंटलाइन पेशेवरों को प्रतिबिंबित करने और कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिए अथक परिश्रम करते रहे है।”

कार्यालय ने फ्रंटलाइनरों के नामों का ऐलान किया है, जिन्होंने कोविद -19 से लड़ते हुए अपनी जान का बलिदान दे दिया है। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE आर्मी फॉर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर, महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने सोमवार को कोरोना फ्रांटलाइन हीरोज के परिवारों को बुलाया और उनका सम्मान किया।