Placeholder canvas

UAE में जारी हुए कोरोना की नई रिपोर्ट, 1847 नए मामले के साथ 2 और लोग की हुई मौ’त

कोरोना वायरस समय के साथ लगातार और फैलता जा रहा है। दुनिया भर के सभी देशों में अपना आंतक फैलाने वाले इस वायरस ने सभी लोगों के दिलों में अपने एक डर सा बना दिया है।

वहीं दुनिया भर के देश इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि किसी तरह से अपने देश इस वायरस का नामों निशान मिटा दे। अपने इस काम में कुछ देश सफल हुए है, और वहीं कुछ देश इस वायरस के नामों निशान मिटाने के बेहद करीब है। इन्हीं देशों में एक UAE भी शामिल है।  UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार, 2 मई को कोरोना वायरस के 1847 नए मामलों की घोषणा की है।

UAE में जारी हुए कोरोना की नई रिपोर्ट, 1847 नए मामले के साथ 2 और लोग की हुई मौ’त

इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए 1791 मरीजों की घोषणा की है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की से दो और नई मौ’तें हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में 205,625 से नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। ऐसे में अब तक कोविड-19 टेस्ट पूरे अमीरात में 44.5 मिलियन टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुवैत में कोरोना के कुल 523,705 केस हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 504,251 हो चुकी है। वहीं 2 नई मौतों के साथ यूएई में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1,593 हो चुकी है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या पूरे अमीरात में 17,951 है।