Placeholder canvas

UAE में कोरोना से 9 और लोगों की हुई मौ’त, अब तक 16,793 पहुंचा मामला

New Delhi: आज दुनिया के कई देश सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन नाम के दरवाजे के अंदर बंद है। कई देशों की सरकार इस महामारी से जल्दी निजात पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। जिसके तहत सरकारे अपने देश में लॉकडाउन के साथ साथ हाई स्पीड में कोरोना की टेस्टिंग भी कर रही है। दुनिया के इन्हीं में लिस्ट में शुमार UAE भी शामिल है।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को कोविद -19 कोरोना वायरस के 553 नए मामलों की घोषणा की है। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़कर 16,793 हो गई है। यकीनन ही कोरोना के बढ़ते केस काफी चिंता जनक है।

इसी के साथ मंत्रालय ने देश में कोरोना से ठीक हुए 265 नए मामलों की भी घोषणा की। इसी के साथ देश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों कि संख्या 3,837 हो गई है। वही इस मीडिया ब्री’फिंग के दौरान मंत्रालय ने कोरोना से हुए 9 नई मौ’तों की भी घोषणा की।जिसके बाद अब देश में कोरोना से म’रने वालों की कुल संख्या 174 हो गई है।

UAE में कोरोना से 9 और लोगों की हुई मौ'त, अब तक 16,793 पहुंचा मामला

मंत्रालय ने कहा कि 33,000 से अधिक नए कोरोना वायरस टेस्ट भी किए गए हैं। मई के महीने में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मरीज ठीक हुए है, और ये वृद्धी रिपोर्ट में भी देखी गई है। इस महीने मरीजों कि रिकवरी का औसत 150 मामलों में है, जबकि पिछले महीनों में औसतन 100 रिकवरी हुई थी।

कोरोना वायरस के मरीजो की रिकवरी में यह लगातार वृद्धि देश भर में किए जा रहे व्यापक टेस्टिंग की वजह से हो रही है। हाल ही में, अबू धाबी के इंडस्ट्रल एरिया मुसाफा में एक नया टेस्टिंग सेंटर शुरू किया गया है, जहां हजारों निवासियों और ब्लू-कॉलर मजदूरो की जांच की गई। जिसके रिजल्ट 48 घंटों के भीतर उपलब्ध कराए गए।