Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में कोरोना से 1 दिन के भीतर हुई 4 लोगों की मौ’त, जानिए नए केस और रिकवरी मरीज की संख्या

अरब अमीरात में आज कोरोना के नए आकड़े जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आकड़े में बताया गया है कि आज, 25 जुलाई को कोरोना के 1528 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना से 24 घंटे के भीतर 4 लोगों की मौत हुई है।

सामने आए नए मामले के बाद अब कोरोना के कुल केस की संख्या 671,636 हो चुकी है। वहीं अब तक कोरोना से होने वाली मौ’तों की संख्या 1920 हो चुकी है।

अभी-अभी: UAE में कोरोना से 1 दिन के भीतर हुई 4 लोगों की मौ'त, जानिए नए केस और रिकवरी मरीज की संख्या

कोरोना के नए मामले के बीच अरब अमीरात में राहत की बात यह रही कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 1,491 हो चुकी है। ऐसे में अब कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 649,173 हो चुकी है।

वहीं देश भर में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 20,543 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 1528 कोरोना के नए मामले 232,307 जांच के बाद सामने आए हैं। अब तक कोरोना के कुल परीक्षण पूरे अरब अमीरात में 63.9 मिलियन पहुंच चुके हैं।

इसी बीच Emirates एयरलाइन ने घोषणा करी है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से आने वाली अनुसूचित यात्री उड़ानों पर निलंबन कम से कम 28 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।वहीं एयरलाइन ने कहा कि जो यात्री पिछले 14 दिनों में इन देशों से जुड़े हैं, उन्हें भी किसी अन्य बिंदु से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।