Placeholder canvas

UAE में 1 दिन के भीतर कोरोना से हुई 7 लोगों की मौ’त, जानिए कितने सामने आए नए केस और कितने हुए ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से हर रोज कोरोना के नए केस, रिकवरी और होने वाली मौ’तों की संख्या बतलाता है। इसी कड़ी में आज, 10 जुलाई के दिन भी नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 1,520 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 1468 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 1 दिन के भीतर 7 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है। कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 648,702 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 629,800 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

UAE में 1 दिन के भीतर कोरोना से हुई 7 लोगों की मौ'त, जानिए कितने सामने आए नए केस और कितने हुए ठीक

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1860 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 299,363 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।इसके अलावा देश भर में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 20,042 है

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो वहां एक दिन में कोविड-19 के 42 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। ऐसे में अब भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है।

वहीं, कोरोना की चपटे में आकर म’र’ने वालों की दैनिक संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। बीते एक दिन में 1206 कोरोना मरीजों ने द’म तोड़ा है, देश में फिलहाल 4.55 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगना चिंता की गंभीर वजह हैं। ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का ख’त’रा बढ़ेगा।