Placeholder canvas

अरब अमीरात ने आज जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने हुए ठीक

यूएई ने बुधवार, 6 अक्टूबर को कोविड​​-19 को लेकर एक अहम जानकारी दी है और ये जानकारी UAEके स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने दी है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोविड-19 के156 नए मामले सामने आए है साथ ही इस वायरस की वजह से 3 मरीज की मौ’त हो गयी है। वहीं 216 लोग इस वायरस से बीते 24 घंटे के भीतर ठीक हो गये हैं।

अरब अमीरात ने आज जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने हुए ठीक

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कहा कि नए कोरोनावायरस संक्रमण 298,908 टेस्ट करने के बाद सामने आए हैं। वहीं इन नए पाए गए मामलों के साथ, देश में कोरोनोवायरस संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 737,229 हो गई है, जबकि म’र’ने वालों की संख्या अब 2,107 हो गई है और कुल ठीक होने की संख्या 730,309 हो गई है।

इसी के साथ मंत्रालय ने मृ’त’क के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करी है। वहीं मंत्रालय ने समुदाय के सदस्यों से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने, एहतियाती उपायों का पालन करने और सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने के अपने आह्वान को दोहराया है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।