Placeholder canvas

अभी-अभी: यूएई में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

इन दिनों UAE में कोरोना वायरस के खिलाफ काफी बड़ी जंग लड़ी जा रही है। इसके साथ ही UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री देश में हर रोज नए कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट कर रही है। हर रोज की तरह आज (2 नवंबर) को भी UAE के स्वस्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की गई है, जिसमें मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 234 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,516 नए मरीज रिकवर भी हुए है। इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौ’त हुई है।

अभी-अभी: यूएई में जारी हुई नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

जिसके बाद पूरे देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ कर 497 हो गया है। वहीं पूरे UAE में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बंढ कर 1, 35,141 हो गई है। जिसमें अब तक कुल 132,024 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर भी हो गए है। इसका मतलब है कि देश में वर्तमान समय में कोरोना वायरस 2 ,903 मामले ही एक्टिव हैं।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय यानी MoHAP के अनुसार, देश में पाए गए नए कोरोना वायरस के सभी मरीजों की हालात स्थिर स्थिति में हैं। इस समय इन सभी मरीजों की आवश्यक देखभाल और ईलाज किया जा रहा हैं। बता दें कि देश में कोरोना के नए मरीजों की पहचान करने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 71,466 से अधिक नए COVID-19 टेस्ट किए गए है। मंत्रालय ने मृ’तक के परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, इसके ही जनता से स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है।