Placeholder canvas

कुवैत में 14678 लोगों की जांच में निकले 1870 कोरोना के नए मामले, जानिए देश में कितने मौजूद है एक्टिव केस

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने बीते दिन बुधवार को कोरोना की नई रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि देश में कोरोना के 1,870 नए संक्रमणों के पंजीकरण की घोषणा की, जिसके बाद देश में 344,799 कोरोना के केस हो गए।

इसके अलावा कोरोना की वजह से 6 और लोगों की मौ’तें दर्ज की गईं, जिससे कुल मौ’तों की संख्या 1,894 हो चुकी है।अल-सनद ने कहा कि कोरोना से रिकवर होने वाले कुल 1870 मामले भी दर्ज किए गए। रिकवर होने वाले नए मरीजों के बाद कुल संख्या 324578 हो गई। रिकवर की संख्या यह दर्शाती है कि कुल संक्रमणों में से ठीक होने के कुल मामलों का प्रतिशत 94.14 प्रतिशत है।

कुवैत में 14678 लोगों की जांच में निकले 1870 कोरोना के नए मामले, जानिए देश में कितने मौजूद है एक्टिव केस

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, डॉ अब्दुल्ला अल-सनद कहा कि गहन देखभाल विभागों में चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 259 है, जबकि कुल एक्टिव केस 18327 है। बता दें, कुवैत में कोविड-19 के 14678 नई जांच की गई है। अब तक कुवैत में 287549 कोरोना की जांच की जा चुकी है।

वहीं इस बीच एक बड़ी खबर उस वक्त सामने आई, जब कुवैत सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई कि देश में कोविड-19 वैक्सीन लगा चुके प्रवासियों को 1 अगस्त से देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा।

जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार को कुवैत ने घोषणा करी है कि वह उन विदेशियों को एक महीने के लंबे निलंबन के बाद 1 अगस्त से देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा, जिन्हें कोरोनवायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है।