Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना ने मचाया क’हर, सामने आए 1200 से अधिक नए मामले, जाने रिकवरी और मौ’त की संख्या

कुवैत देश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार हर रोज देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट कर रहे है। हाल ही में को भी कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में 1,233 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।

जिनकी गिनती बढ़ कर अब कुल 234,754 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 8 नए मरीजों की मौत हुई है। इन नई मौ’तों के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1,327 तक पहुंच गई है।

कुवैत में कोरोना ने मचाया क'हर, सामने आए 1200 से अधिक नए मामले, जाने रिकवरी और मौ'त की संख्या

 

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 1,384 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन रिकवरी के साथ ही अब कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 219,257 हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत के मंत्रिपरिषद ने एक नोटिस जारी करते हुए देश में प्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी रखने का निर्णय को मंजूरी दे दी, और इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है।

वहीं कुवैत के मंत्रिपरिषद द्वारा जारी किये गए नोटिस के अनुसार, विदेशी नागरिकों को अभी भी कुछ श्रेणियों के अपवाद के साथ कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं पिछले शासन में प्रोटोकॉल के अनुसार, चिकित्साकर्मियों और उनके परिवारों के साथ-साथ राजनयिकों और घरेलू कामगारों को ही देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।