Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में कोरोना के नए आकंड़े जारी, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरूवार ( 7 जनवरी) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट की घोषणा की है। अपनी इस घोषणा में मंत्रालय ने बताया है कि देश में आज कोरोना वायरस के 3658 नए मरीजों की रिकवरी हुई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,988 नए मामले दर्ज किए गए है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 5 नए मरीजों की मौ’त भी हो गई है।

अभी-अभी: UAE में कोरोना के नए आकंड़े जारी, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

वहीं देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का पता लागने के लिए देश में लोगों के बीच 221,754 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। मंत्रालय ने देश में कोरोना के टोटल की संख्या के बारे में बताते कहा है कि अब देश में कोरोना वायरस के कुल 221,754 हो गए है।

जिसमें से अब तक कुल 1, 99,178 कोरोना वायरस मरीज रिकवर हो गए है। वहीं आज की 4 नई मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 694 हो गए है। वहीं UAE में अब तक कुल 22 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट हो गए है।

गौरतलब है कि इस वक्त यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग रखने और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, ताकि कोरोना महामारी से बचाव रखा जा सके।