Placeholder canvas

UAE में एक दिन में सामने आए 1 हजार से ज्यादा मामले, जानें कितनी रही रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE में कोरोना वायरस के मामले में आज उछाल देखने को मिला है, हालांकि एक तरफ से जहां लगातार कोरोना के नए केस सामने आ रहे है वहीं दूसरी तरफ लगातार देश में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहे है। बता दें कि UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार (23 सिंतबर) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

जिसमें उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,083 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ अब देश में कोरोना वायरस की कुल संख्या 87, 530 तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना के 970 नए मरीज रिकवर हो गए है, जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की संख्या बढ़कर 76,995 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक और की मौ’त हुई है। ऐसे में अब UAE में कोरोना वायरस की चपेट में आकर कुल 406 लोगों की मौत हो गई है।

मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 103,100 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए। जिसके बाद देश में अब तक कुल 9 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है। वहीं दुबई पुलिस ने व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई जारी रखते हुए घोषणा की है कि एक महिला को लाइव बैंड के साथ एक निजी पार्टी की होस्ट करते समय कोविड-19 विरोधी उपायों का पालन नहीं करने के लिए Dh10,000 का जुर्माना लगाया गया था। इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कोरोना वायरस के बचाव के किसी नियम का नही किया था।