Placeholder canvas

कुवैत ने आज जारी किया कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

कुवैत में कोरोना वायरस का कहर है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज बढ़ते दिन के साथ देश में कोरोना वायरस के नए मामालें भी तेजी से बढ़ते जा रहे है।

कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 567 नए मामले सामने आए है। जिनके साथ अब देश में कोरोना वायरस की कुल संख्या 1,07,592 तक पहुंच गई है।

कुवैत ने आज जारी किया कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

इसके साथ ही हैल्थ मिनिस्ट्री ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की चपेट से 509 लो रिकवर भी हुए है। आज सामने आई रिकवरी की इन नए केस के साथ अब देश में कोरोना मरीजों में रिकवरी की कुल संख्या बढ़ कर 99, 549 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह 4 नए मरीजों की मौ’त हो गई है। जिसके साथ देश में अब कोरोना की वजह से म’रने वालों की कुल गिनती बढ़ कर 628 हो गई है।

इन दिनों कुवैत में गम भरा माहौल है, कुछ दिनों पहले ही कुवैत के अमीर शेख सबा – अहमद अल – जबर अल साहब अपनी बीमारी के बाद इन दुनिया को अलविदा कह गए थे। दुनिया भर की कई हस्तियों ने उनकी मौ’त पर अपना शोक जाहिर किया है। वहीं इस बीच UAE के सुप्रीम काउंसिल के मेंबर और उम्म अल – क्वैन शासक, शेख सऊद बिन रशद अल मुल्ला ने आदेश दिया मैन कॉर्निश रोड का नाम बदल कर दि’वंगत कुवैत के अमीर शेख सबा-अहमद अल-जबर अल साहब के नाम पर रखा जाएगा।

बाता दें कि हाल ही में कुवैत के जज़ीरा एयरवेज ने ये बताया था कि वो भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाला है। जज़ीरा एयरवेज की ये फ्लाइटे कुवैत और ढाका के बीच की डायरोक्ट फ्लाइट की पेशकश के साथ – साथ मीडील ईस्ट देश के शहरों के लिए भी फ्लाइट सर्विस दी जाएगी।