Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने आए नए केस और कितने मरीज हुए ठीक

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से सोमवार, 06 सितंबर के दिन देश के नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 997 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 1314 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

मंत्रालय ने इसके साथ ही जानकारी दी कि 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस की वजह से2 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है।

कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 724,240 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 713,835 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने आए नए केस और कितने मरीज हुए ठीक

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर कुल 2048 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 285,614 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

मौजूदा समय में कोरोना की स्थिती में सुधार की वजह से यूएई अथारिटी की तरफ से यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी गई है। वहीं हाल ही में भारत, पाकिस्तान समेत तमाम देशों में फंसे प्रवासियों और नागरिकों की एंट्री शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना में कमी आएगी। फ्लाइट का संचालन सुचारू रुप से शुरू हो जाएगा।