Placeholder canvas

कुवैत में कोविड-19 के नए आकंड़े जारी, 740 नए केस के साथ 4 और लोगों की हुई मौ’त

कुवैत देश में इस समय जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है, उसे देखकर कुवैत की सरकारे देश में दोबारा से लॉकडाउन लगाने के का मन बना रही है। इसी बीच कुवैत की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया गया, जिसके बार में कोरोना मरीजों की नई संख्या ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

हाल ही में कुवैत की हैल्ड मिनिस्ट्री ने कुवैत की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 740 नए मामले सामने आए है। बता दें कि एक दिन पहले बताए गई कोरोना संख्या की तुलना में आज कोरोना वायरस के 98 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है, इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या बढ़ कर 92, 882 पहुंच गई है।

कुवैत में कोविड-19 के नए आकंड़े जारी, 740 नए केस के साथ 4 और लोगों की हुई मौ'त

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारित प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल सनद ने गुरुवार को बताया कि पिछले घंटो के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से चार नई मौ’ते हुई है, जिसके बाद अब कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की बढ़ कर 556 तक पहुच गई है। वहीं उन्होंने ये बताया कि हैं कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 818 कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन नई रिकवरी के साथ ही देश में अब तक कुल 83, 040 कोरोना मरीजो कि रिकवरी की जा चुकी है।

डॉ. अल सनद ने कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच में 5, 384 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में अब तक कुल 6, 63, 135 कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुक हैं। डॉ. अल सनद ने भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 90 मरीज ऐसे है जिनकी अस्पताल में काफी गहन देखभाल और ईलाज किया जा रहा है।