Placeholder canvas

UAE में सुधर रहे है कोरोना के हालात, जारी हुई आज की रिपोर्ट,जानिए कितने केस आए सामने

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 2,250 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,70,425 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,684 नए मरीजों की रिवकरी भी हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की कुल संख्या 3,59,697 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 17 नई मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,125 है। मंत्रालय ने कहा कि देश में 1,97,701 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद ही इन नए मरीजो के बारे में पता चला है। UAE ने कोविद -19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के भाग के रूप में अब तक 29.1 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अपने एक बयान में मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी परीक्षण के दायरे को जारी रखने के अपने उद्देश्य पर जोर दिया। नेशनल वैक्सीनेशन मिशन के तहत पब्लिक फंक्शन से संबंधित सरकारी प्रतिबंधों और स्वच्छता प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन करने अग्राह करते हुए कुल सक्रिय मामलों की घटती संख्या में योगदान दिया है।

पिछले 10 दिनों में कोविद -19 एक्टिव मामलों की संख्या 8,000 से अधिक घट गई। मेडिक्स को भी उम्मीद है कि देश में जल्द ही कोविद -19 मामलों में मंदी का गवाह बनेगा। वहीं दुबई में गल्फूड 2021 ने आज DWTC में कड़े सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल के तहत जगह बनाई। प्रदर्शनी में 85 देशों के 2,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भाग ले रहे हैं।