Placeholder canvas

कुवैत में आज जारी हुई कोरोना रिपोर्ट, 720 नए केस के साथ 3 और लोग की हुई मौ’त

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। ऐसे में कुवैत देश के भी हालात कोरोना वायरस को लेकर कुछ खास अच्छे नहीं है। कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने आज (6 सितंबर) देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 720 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 88, 963 हो गई है। मालूम हो कि बीते दिन के मुकाबले आज देश में कोरोना वायरस के 145 मामलें कम आए है, जो एक अच्छी खबर है।

कुवैत में आज जारी हुई कोरोना रिपोर्ट, 720 नए केस के साथ 3 और लोग की हुई मौ'त

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में तीन नई मौ’ते हुए है, इसके साथ ही पूरे कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती 540 हो गई है। कुवैत की सरकारी न्यूज एजेंसी KUNA के बताए अनुसार, डॉ. अल सनद ने जानकारी दी है कि देश में 91 मरीज ऐसे जिन्हें इस समय गहन देखभाल और उपचार दिए जा रहे है।

मंत्रालय ने ये भी कहा कि पिछले 24 घंटों अंदर देश में 4,414 कोरोना वायरस के नए टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कुवैत में कोरोना वायरस टेस्टिंग की कुल संख्या 640,634 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों अंदर कुवैत में कोरोना वायरस से 486 नए मरीज रिकवर हुए हैं, इसके साथ ही कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 79, 903 तक पहुंच गई है। बता दें कि कुवैत सरकार जल्द ही 31 देशों के ऊपर लगाए अपने बैन को लेकर विचार कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इन देशों पर लगा बैन कुवैत सरकार हटा देगी।