Placeholder canvas

दुबई में कम हुई Coronavirus PCR टेस्ट की कीमत, जानिए अब कितने दिरहम में करवा सकते हैं ये टेस्ट

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। चीन से फैले इस कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और ये मामले कई लाख संख्या में टेस्ट करने के बाद सामने आए हैं। वहीं इस बीच इस कोविड-19 टेस्ट को लेकर दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) ने घोषणा करी है।

रविवार को कोविड-19 टेस्ट को लेकर दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) ने घोषणा करी है कि अब दुबई में कोविड -19 पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट की कीमत कम कर दी गयी है। जिसके बाद अब में कोविड -19 पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट की कीमत DH250 हो गयी है।

वहीं दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) ने कोविड-19 टेस्ट की कीमत इसलिए कम की है ताकि इसे जनता के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके और एहतियाती और निवारक उपाय के रूप में सक्रिय चिकित्सा परीक्षाओं को प्रोत्साहित किया जा सके।

इसी के साथ प्राधिकरण द्वारा जारी किए एक बयान में कहा कि वह समाज की सुरक्षा और अपने सदस्यों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए कोविद -19 का मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और इस वजह से उनसे कोविड-19 टेस्ट की कीमत कम कर दी गयी है।

दुबई में कम हुई Coronavirus PCR टेस्ट की कीमत, जानिए अब कितने दिरहम में करवा सकते हैं ये टेस्ट

इससे पहले अबू धाबी हेल्थ सर्विसेज ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि अबू धाबी में कोविड -19 परीक्षणों की कीमतों को कम कर दिया है। जिसके बाद अब एक nasal swab पीसीआर परीक्षणों की कीमतों यहां पर Dh250 हो गयी है।

आपको बता दें, देश भर में अन्य स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क ने भी अपने पीसीआर परीक्षण की कीमतों में गिरावट की है। VPS हेल्थकेयर अस्पताल, जो 12 अस्पताल और कई क्लीनिक चलाती है जिसने हाल ही में घोषणा करी कि यह अब Dh200 में परीक्षण की पेशकश कर रहा है, जिसके परिणाम 24 से 48 घंटों के भीतर आने की उम्मीद है। जो लोग 12 घंटे के भीतर अपना परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं, वे Dh250 विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।