Placeholder canvas

रस अल खैमा में ड्राइविंग टेस्ट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने सभी देशों में कोहराम मचा रखा है। इस कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में दिन-प्रतिदीन इजाफा हो रहा है। वहीं इस कोरोना कहर के बीच आरएके पुलिस ने एक नया नियम बनाया है।

दरअसल, रस अल खैमा पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया है। जिसमे आरएके पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से सड़क ड्राइविंग टेस्ट कार्यालय में केवल 30 प्रतिशत लोग ही काम कर रहे हैं। वहीं इस बीच जो लोग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए ट्रैफ़िक और लाइसेंसिंग केंद्र और आंतरिक सड़क ड्राइविंग टेस्ट कार्यालय अब चालू हैं। लेकिन ड्राइविंग टेस्ट कार्यालय में आने से पहले इन नए नियमों को फॉलो करना होगा।

ड्राइविंग टेस्ट देने से पहले करना इन नियमों का पालन

रस अल खैमा में ड्राइविंग टेस्ट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम

आरएके पुलिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर के पोस्ट करके ड्राइविंग टेस्ट आवेदकों के लिए नए नियम बताए है। इस ड्राइविंग टेस्ट में आवेदकों को कोरोनोवायरस परीक्षण प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक है, जो की जारी करने के 48 घंटे से अधिक का नहीं होना चाहिए। वहीं ड्राइविंग टेस्ट सेंटर में, आवेदकों को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है ।
इसी के साथ वेटिंग हॉल में सख्त सामाजिक दूरियों का पालन करना होगा। फीस देने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज करना होगा। वहीं 3 से 12 वर्ष के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए प्रवेश वर्जित है।

रस अल खैमा में ड्राइविंग टेस्ट के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम

इससे पहले कई गल्फ देशों में लॉकडाउन लेकर बड़ी छूट दी गयी है। यहां पर रमजान के दौरन मॉल, दुकाने, मेट्रो, बस आदि लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया है लेकिन इन सभी सुविधा के लिए लोगों के लिए कई सारे नियम बनाएगये हैं। ताकि कोरोना वायरस के संकर्मं को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 46 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकी हैं।