Placeholder canvas

UAE में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आंकड़े, जानें नए मामले, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

UAE में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण जारी है। वहीं इस टीकाकरण के बीच यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए मामलों की जानकारी दी है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सोमवार को 2,404 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं, साथ ही 2,252 लोग इस वायरस से ठीक हो गये है और तीन लोगों की इस कोरोना वायरस की वजह से मौ’त हो गयी है।

वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नए मामले 133,458 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं अब इन 133,458 अतिरिक्त परीक्षणों के बाद यूएई में अब तक 22.5 मिलियन मिलियन से अधिक कोविड -19 टेस्ट किये जा चुके है। वहीं 11 जनवरी को को मामलों की कुल संख्या 232,982 है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 208,366 है। इसी के साथ अभी तक म’रने वालों की 711 हो गई है।

रविवार को स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय (MoHAP) ने घोषणा की कि सभी फ्रंटलाइनरों को सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया है, यूएई ने देश भर में वैक्सीन की खुराक को प्रशासित करने में एक मिलियन का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि UAE में अभी तक 250,000 से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी मिली है।

यूएई में चीनी सिनोपार्म और दुबई में फाइजर-बायोएनटेक दोनों ही वैक्सीन का टीकाकरण की पेशकश कर रहा है और मार्च तक अपनी आबादी का 50 प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखता है। वहीं यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन रेट के मामले में हमारी दुनिया के अनुसार डेटा वेबसाइट में यूएई के बाद दूसरे स्थान पर है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से 16 लाख ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 6 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।