Placeholder canvas

UAE में 1 दिन के भीतर सामने आए कोरोना के 608 नए मामले, जानिए कितने मरीज हुए अब तक रिकवर

UAE ने कोरोना वायरस मामलों की जानकारी दी है और ये जानकारी संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी है। संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा जानकारी दी गयी है कि बुधवार, 15 सितंबर को देश में कोविड -19 के 608 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 706 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं और 2 लोगों की इस वायरस से मौ’त हो गयी है।

वहीं संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय दने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नए मामले 311,171 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। अब तक पूरे अमीरात में कोरोना के 79.3 मिलियन पीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं।

UAE में 1 दिन के भीतर सामने आए कोरोना के 608 नए मामले, जानिए कितने मरीज हुए अब तक रिकवर

वहीं अगर कोरोना के कुल केसों की संख्या पर बात किया जाए तो अब तक संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर तक कुल मामलों की संख्या 730,743 है जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 722,073 है और मरने वालों की संख्या अब 2,068 हो गई है।

इसी के साथ विलिस टावर्स वाटसन के शोध के अनुसार, वैश्विक महामारी की उथल-पुथल के बाद श्रम बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच, संयुक्त अरब अमीरात में नियोक्ता 2022 में अपने कर्मचारियों को औसत वार्षिक वेतन वृद्धि चार प्रतिशत देने की योजना बना रहे हैं। वहीँ वृद्धि इस वर्ष भुगतान की गई तीन प्रतिशत की औसत वृद्धि में सुधार है। वहीं प्रमुख वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी द्वारा वेतन बजट और भर्ती के बारे में विश्वव्यापी अध्ययन में 316 यूएई फर्मों ने भाग लिया।

वहीं शिक्षा के क्षेत्र में, ज्ञान और मानव विकास प्राधिकरण (केएचडीए) ने घोषणा की है कि जो छात्र संयुक्त अरब अमीरात में अपने घर लौटने में असमर्थ हैं, वे कुछ शर्तों के अधीन दूरस्थ शिक्षा का विकल्प चुन सकते हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।