Placeholder canvas

अब सभी वीजा धारक कर सकते हैं देश में प्रवेश, कोरोना सकंट के बीच ओमान ने की घोषणा

इस समय सभी देश फिर से कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और इस वजह से कई देशों ने लोगों के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। वहीं इस बीच खबर है कि अरब देश ओमान ने इस प्रतिबन्ध हटा दिया है।

दरअसल, ओमान सल्तनत ने पहले उन लोगों के लिए देश में प्रवेश वर्जित कर दिया था जो निवासी या नागरिक नहीं थे। वहीं ओमानी अधिकारियों ने बीते शुक्रवार को घोषणा की है देश में प्रवेश को लेकर, जो प्रतिबंध 7 अप्रैल को लगे थे, उसे हटा लिया गया है। अब सभी वीजा धारक देश में प्रवेश कर सकते हैं।

अब सभी वीजा धारक कर सकते हैं देश में प्रवेश, कोरोना सकंट के बीच ओमान ने की घोषणा

टाइम्स ऑफ ओमान के अनुसार, अब सभी वीजा धारकों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा करी है कि, “संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद, पिछले सर्कुलर को अपडेट किया गया है और इस प्रकार अब सभी वीजा धारकों को सल्तनत में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।”

इससे पहले 7 अप्रैल, 2021 को, प्राधिकरण ने एक परिपत्र जारी किया था जिसमें कहा गया था “सर्वोच्च समिति के निर्णयों के आधार पर, सल्तनत में प्रवेश ओमानी नागरिकों और केवल 5 अप्रैल 2021 तक जारी किए गए रेजिडेंसी वीजा धारकों के लिए सीमित है।

अब सभी वीजा धारक कर सकते हैं देश में प्रवेश, कोरोना सकंट के बीच ओमान ने की घोषणा

आपको बता दें, पहले ओमान यात्रा प्रतिबन्ध कोरोना वायरस के कारण लगाया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।