Placeholder canvas

DGCA ने जारी किया सर्कुलर, बताया कब तक बंद रहेगी भारत के लिए International Flights

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर है। दरअसल, भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है।

भारत से जाने वाली और आने वाली अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 मई तक बढ़ी

शुक्रवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि 31 मई 2021 को 23:59 बजे IST तक भारत में आने वाली और भारत से जाने वाली शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर लगी रोक को 31 जुलाई तक जारी रहेगी। लेकिन इंटरनेशनल कार्गो और DGCA की तरफ से छूट दी गई फ्लाइटें पर यह नियम लागू नहीं होगा।

इसी के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा, “हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा चुनिंदा मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है।” कोरोनावायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

आपको बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है लेकिन इस प्रतिबन्ध के बीच भारत सरकार मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है।

DGCA ने जारी किया सर्कुलर, बताया कब तक बंद रहेगी भारत के लिए International Flights

वहीं इसके पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया गया था। कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल मार्च से ही निलंबित है, हालांकि, मई 2020 में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हुई थीं।

24 घंटे के दौरान सामने आए 3.86 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव

DGCA ने जारी किया सर्कुलर, बताया कब तक बंद रहेगी भारत के लिए International Flights

मालूम हो कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 3.86 लाख से अधिक मरीज सामने आए है। ऐसे में अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 31 लाख से अधिक हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के कारण दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जा’न भी गवां चुके हैं। यह लगातार नौवां दिन है जबकि 24 घंटे में देशभर के अंदर कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।