Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने की वैक्सीनेशन वाली स्पेशल उड़ान संचालित

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। वहीं इस बीच राष्ट्रीय वाहक अमीरात ने एक विशेष उड़ान संचालित करी और इस उड़ान में केवल पूरी तरह से टीकाकृत चालक दल और यात्रियों को बोर्ड पर ले गया है।

जानकारी के अनुसार, Emirates एयरलाइन्स की विशेष उड़ान (EK2021) दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DXB) से संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न क्षेत्रों में क्रूज करने के लिए स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे प्रस्थान करी और यह फ्लाइट स्थानीय समयानुसार 14:30 बजे दुबई वापस जाएगी। वहीं एकतरफा उड़ान एक अनूठी घटना है जो न केवल यूएई के टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता का जश्न मनाएगी बल्कि पायलट और केबिन क्रू सहित अपने कर्मचारियों को टीकाकरण करने में एयरलाइन की प्रगति को भी उजागर करेगी।

वहीं यात्रियों को अमीरात के नवीनतम A380 विमान का अनुभव करने का अवसर मिलेगा, जो एयरलाइन की ब्रांड-नई प्रीमियम इकोनॉमी सीटों और सभी केबिन कक्षाओं में refurbished केबिन अंदरूनी की सुविधा देता है। वहीं इस एयरलाइन्स में सवार सभी 400 यात्रियों को पूरी तरह से टीका लगाया।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।