Placeholder canvas

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के परिवारों को किया सम्मानित, कही ये बड़ी बात

दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है और अभी तक इस वायरस से कई लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस बीच अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप-सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद ने उन लोगों के परिवारों को सम्मानित किया है जो कोरोनो वायरस महामारी को रोकने के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए मर गए ।

राज्य समाचार एजेंसी वम ने सोमवार रात को जानकारी दी कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई सशस्त्र बलों के उप-सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद ने महान भूमिका निभाने वाले नायकों को लेकर धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त की और जो महामारी का मुकाबला करते हुए मर गये । वहीं उन्होंने इन लोगों को लेकर कहा कि अमीरी समुदाय उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलेगा, हमें अपने नायकों पर बहुत गर्व है जो हमारे साथ रहते थे और हमारे सामाजिक ताने-बाने का हिस्सा थे। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए और कठिन समय के दौरान हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।”यूएई के लोग उन्हें रोल मॉडल के रूप में देखते हैं और उनके बलिदान को महत्व देते हैं।

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के परिवारों को किया सम्मानित, कही ये बड़ी बात

इसी के साथ शेख मोहम्मद ने कहा कि, “यूएई कभी भी डॉ. सुधीर रामभाऊ वाशिमकर, नर्स लेज़ली ओरियोन, अनवर अली, अहमद अल सेबेई, डॉ। बस्साम बर्निह और अन्य नायकों द्वारा दिए गए बलिदानों को नहीं भूलेगा।” मानवता के नायकों के परिवार हमारे समाज का हिस्सा हैं और यूएई हमेशा उनका समर्थन करेगा और उनके साथ खड़ा रहेगा।”

आपको बता दें, ये सभी बातें सोमवार को दुबई के उपराष्ट्रपति और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अबू धाबी में वहात अल करामा में एक स्मारक दिवस समारोह में कही। वहीं उन्होंने शाम के इस कार्यक्रम के दौरान इन लोगों को श्रद्धांजलि भी दी और अपने देश की सेवा में मारे गए और अपने परिवारों को सम्मानित भी किया।