Placeholder canvas

अबू धाबी समेत अमीरात के इन शहरों में फिर से लगा आवाजाही पर प्रतिबंध, जाने क्यों हुआ अचानक ये फैसला

यूनाइटेड अरब अमीरात के अबू धाबी, अल ऐन और अल धफ़राह के साथ साथ अमीरात के बाकी कई और एरिया में फिर से लॉकडाउन के सख्त नियम और आवाजाही के कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए है। इस बात की घोषणा रविवार यानी 31 मई को की गई है। अबू धाबी के मीडिया ऑफिस ने बताया कि देश के इस एरिया में सभी प्रतिबंध नियम 2 जून यानि मंगलवार से लागू किए जाएगे। इसके साथ ही ये भी बताया कि शहरों पर सारे प्रतिबंध एक हफ्ते के लिए ही लागू होंगे।

घोषणा में ये भी बताया गया है कि लॉकडाउन के ये सभी प्रतिबंध नियम यूएई के नागरिकों के साथ साथ वहां के निवासियों पर भी पूरी तरह लागू होगा। देश में लॉकडाउन अवधि के दौरान केवल वहीं लोग बाहर आ जा सकते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करते हैं। इसके लिए भी उन्हें अपना स्पेशल परमिट अपने पास रखना होगा, तभी उन्हें ये छूट मिलेगी। मीडिया ऑफिस के अनुसार उन्होंने बताया है कि ये एक नैशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविज-19 की रोकथाम के लिए ये फैसला लिया गया है।

मालूम हो कि, 30 मई 2020, शनिवार को बताया गया हैं कि अबू धाबी में राष्ट्रीय सेनेटाइजेशन सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे तक चलेगा। वहीं दुबई को छोड़कर बाकी पूरे अमीरात देश में नेशनल सेनिटाइजेशन के समय को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलाने के लिए टाइम को संशोधित किया गया हैं।

बता दें कि कुछ पहले ही दुबई में नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोग्राम के टाइमिंग के तहत पूरे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ट्रेवल टाइमिंग को बदल दिया गया था। जिसमें दुबई की मेट्रो, बस और ट्रेन शामिल थे। इसके पहले भी नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोग्राम को लेकर देश के काम करने वाले समय में फेर बदल दी गई है।