Placeholder canvas

कुवैत में कोविड-19 के आज (मंगलवार) जारी हुए नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की कुल संख्या

New Delhi: कुवैत में कोरोना वायरस का कोहराम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले ऐसे बढ़ रहे हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की कोरोना वायरस की नई रिपोर्ट जारी की है। जिसे पढ़ते हुए मंत्रायल ने बताया कि कुवैत के अंदर मंगलवार को कोरोना वायरस के 702 नए मरीज सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 85, 811 हो गई है।

इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनीस्ट्री ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर 3 नए लोगों की मौत हो गई है। सामने आई मौत की इस नई संख्या के साथ ही कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की गितनी बढ़ कर 534 हो गई है। इन सभी भयानक खबरों के बाद मिनिस्ट्री ने एक दिल को सुकून देने वाली भी जानकारी दी है, मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 433 कोरोना मरीज रिकवर भी हो गए है। इसके साथ ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़कर 77, 657 हो गई है।

कुवैत में कोविड-19 के आज (मंगलवार) जारी हुए नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की कुल संख्या

बता दें कि अब कुवैत में वहां की सरकार इस समय देश में खाने पीने की जगह रेस्टोरेंट और दुकानों को संचालित करने की टाइमिंग को और ज्यादा बढ़ा दिया है। कुवैत सरकार सुबह 6 से लेकर रात के 10 बजे तक देश की सभी रेस्तरां और दुकानों को खोलने आदेश दिया है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम सिर्फ देश के सुपरमार्केट और स्टोर पर ही लागू किया जाएगा। इस आदेश के कुछ दिनों पहले कुवैत सरकार ने जो पहले फैसला लिया था उसके अनुसार, देश की दुकानों और रेस्तरां को सुबह 10 से लेकर रात के 8 बजे तक ही खुलने की इजाजत थी, सभी दुकानों और रेस्तरां को ये सख्त आदेश दिया गया था कि वो रात 8 बजे तक अपनी दुकान बंद कर ले।