Placeholder canvas

दुबई में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल; पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें, क्राउंस प्रिंस ने किया आमंत्रित

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पुल को दुबई ने तैयार किया है। इसकी गहराई 60.02 मीटर है।ये पूल दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में है।इसकी क्षमता 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी की है जो ओलंपिक साइज के छह स्विमिंग पूल्स के बराबर है। इन सब खासियत की वजह से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल कर लिया गया है।

दुबई के पास नाद अल शेबा इलाके में बने इस स्विमिंग पुल के अंदर अंदर अपार्टमेंट, होटल और दुकानें भी हैं। अपनी खास की वजह से इस स्विमिंग पूल का नाम ‘डीप डाइव दुबई’ रखा गया है।

दुबई में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल; पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें, क्राउंस प्रिंस ने किया आमंत्रित

डीप डाइव दुबई स्विमिंग पुल में हर 6 घंटे में फिल्टर किया जाता है। इसके लिए नासा द्वारा विकसित फिल्टर टेक्नोलॅाजी और अल्ट्रा वॉयलेट का उपयोग किया जाता है। इसमें एक बार में 1 करोड़ 40 लाख लीटर पानी भरा जा सकता है। 1,500 वर्ग मीटर में फैली इस जगह का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होगा।

डीप डाइव दुबई स्विमिंग पुल में सिर्फ इतनी ही खासियत नहीं है। इसमें डाइव शॉप और गिफ्ट शॉप है। वहीं इसमें एक अपार्टमेंट और गैराज भी मौजूद है। साथ ही इस शानदार स्विमिंग पुल में मीटिंग्स, इवेंट्स और कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जा सकेंगी। इसके अलावा 6 और 21 मीटर पर दो सूखे कमरे हैं, यानी जहां पानी नहीं है।

दुबई में बना दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल; पानी के अंदर अपार्टमेंट, रेस्तरां और दुकानें, क्राउंस प्रिंस ने किया आमंत्रित

बिगिनर्स और अमैच्योर डाइवर्स के लिए भी यहां सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस पूल में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो भी है जिसमें एडिटिंग रूम, वीडियो वॉल मौजूद है। 56 अंडरवाटर कैमरा के साथ पूल में अलग-अलग मूड के लिए 164 लाइट्स लगाई गई हैं।

दुबई के क्राउन प्रिंस ने इनवाइट किया, देखिए वीडियो

पूल का एक वीडियो दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि डीप डाइव दुबई में एक दुनिया आपका इंतजार कर रही है।