Placeholder canvas

UAE के वीजा माफी की समय सीमा नजदीक आने के बाद बढ़ी भारत जाने के लिए हवाई टिकटों की मांग

यूएई वीजाधारक और वंदे भारत मिशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि UAE से भारत आने वाले लोगों की वंदे भारत मिशन एक तहत संचालित की जाने वाली उड़ानों की डिमांड बढ़ गयी है।

दरअसल, इस समय मिशन वंदे भारत का पांचवा चरण चल रहा है और इस पांचवे चरण के बीच यूएई सरकार ने भारतीय प्रवासी को UAE वीजा रीन्यू करवाने की घोषणा करी है साथ ही ये भी कहा है कि जो वीजा रीन्यू नहीं करवाना चाहते है वो देश छोड़ सकते हैं। वहीं इस बीच वीजा रीन्यू की समय सीमा नजदीक आने के साथ वंदे भारत के तहत संचालित की जाने वाली फ्लाइट के हवाई टिकटों की मांग बढ़ रही है।

UAE के वीजा माफी की समय सीमा नजदीक आने के बाद बढ़ी भारत जाने के लिए हवाई टिकटों की मांग

 

जानकारी के अनुसार, यूएई वीजा रीन्यू की समय सीमा खत्म होने से पहले कई लोगों ने 10 अगस्त से पहले भारत आना चाहते हैं। जिसकी वजह से ये लोग उड़ानों की मांग कर रहे हैं। ये वो लोग है जो वीजा रीन्यू नहीं करवाना चाहते और बिना किसी भुगतान के देश से बाहर निकलने वाले हैं। इसमें से कई लोग UAE वीजा लेकर काम के सिलसिले में UAE आए थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इन लोगों की नौकरी चली गयी है जिसकी वजह ये लोग यहां पर बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे है। इस वजह से ये लोग वापस आपने देश लौटना चाहते हैं।

वहीं उड़ानों की मांग की वजह से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अबू धाबी से मैंगलोर, कोझिकोड हैदराबाद, कन्नूर और बेंगलुरु के लिए उड़ाने संचालित कर रही है।

UAE के वीजा माफी की समय सीमा नजदीक आने के बाद बढ़ी भारत जाने के लिए हवाई टिकटों की मांग

 

आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच भारत ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने रद्द कर दी है लेकिन खाड़ी देशीं में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है। वहीं इस मिशन वंदे भारत के जरिये अभी तक कई हज़ार लोगों को खाड़ी देशों से वापस भारत लाया जा चुका हैं।