Placeholder canvas

विदेश जा रहे यात्रियों के लिए DGCA ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट बुक करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

डीजीसीए ने एक एडवाइजरी जारी की है और ये एडवाइजरी फ्लाइट के किराए को लेकर है। दरअसल, डीजीसीए ने एक एडवाइजरी जारी करके कहा है कि टिकट बुक करने पहले यात्रियों को एयरलाइंस की वेबसाइट पर टिकट के दाम चेक करने चाहिए।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय गंतव्य पर यात्रा करने जा रहे यात्रियों को संबंध‍ित एयरलाइंस की वेबसाइट से ही किराया देखना चाहिए न कि दूसरे सर्च वेबसाइट से। कई बार मेटा सर्च इंजन वास्तविक पॉइंट टु पॉइंट फेयर नहीं दर्शाते, वे कई एयरलाइंस का कॉम्ब‍िनेशन दिखाते हैं, जिसकी वजह से आंकड़े बढ़-चढ़कर दिखते हैं और ये सभी जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, इस समय समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं, हालांकि जैसे जैसे मौजूदा समय में कोरोना की स्थिती सुधर रही है। कई देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय यात्रा में छूट देना शुरू कर दिया है।

इसकी वजह से जो यात्री किसी दूसरे देश में फंसे हुए थे या फिर वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे थे। वे अब वापस जाना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या कुछ एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। यही वजह है कि कई एयरलाइन ने बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए किराए में बढ़ोत्तरी कर रही है।