Placeholder canvas

UAE में बिना किसी वजह से अस्पताल का दौरा करने पर लगेगा Dh1,000 का जुर्माना

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। इस कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस वायरस से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच UAE के संक्रमण को रोकने  के लिए स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल, यूएई सरकार ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। वहीं इस बीच स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने लोगों को केवल निर्धारित समय पर या इमरजेंसी के समय ही स्वास्थ्य सुविधाओं यानि की हॉस्पिटल या क्लिनिक का दौरा करने के लिए कहा है। इसी के साथ मंत्रालय ने ट्वीट करके ये भी चेतावनी दी कि जो बिना किसी कारण के अस्पताल या क्लिनिक जाएगा। उस पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि क्लीनिक और अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा न हों और साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की अनावश्यक यात्राओं पर रोक लगाई जाए।

वहीं इससे पहले स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने इस कोरोना वायरस के संकट के बीच लोगों से सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन करने के लिए कहा है साथ ही मास्क, दस्ताने पहनने के लिए भी कहा है। ताकि इस वायरस का संक्रमण ज्यादा लोगों में ना फैले।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 74 लाख से ज्यादा लों इस वायरस से संक्रमित हो चके हैं। वहीं जहां इस समय कई देशों में इस कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं UAE में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया ये लॉकडाउन अब खुल गया हा जिसके बाद यहं पर सभी कारोबार फिर से खुल गया हैं।