Placeholder canvas

अबूधाबी पुलिस ने जारी की चेतावनी, अगर वाहन चालक ने किया इस नियम का उल्लंघन तो देना होगा 400DH का जुर्माना

हाल ही में अबू धाबी पुलिस ने यातायात नियमों में बड़ा बदलाव किया है। वहीं इस नए नियमों के तहत अबू धाबी पुलिस ने मोटर चालकों को चे’तावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि उनकी नंबर प्लेट छिपी हुई हो या फिर गाड़ी का नंबर देखना मुश्किल हो तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। वहीँ इस बीच हाल ही में अबू धाबी पुलिस इस नियम को तोड़ने पर एक मोटर चालक पर Dh400 का जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, हाल ही में एक मोटर चालक ने अपनी गाडी के पीछे साइकिल ले जाया जा रहा था। वहीं इसके बाद अबू धाबी पुलिस ने नंबर प्लेट न दिखने की वजह से अबू धाबी पुलिस ने इस मोटर चालक पर Dh400 का जुर्माना लगा दिया।

अबू धाबी पुलिस ने इस मामले की एक तस्वीर साझा करते हुए दिखाया है कि कैसे साइकिल ले जाने पर गाड़ी की नंबर प्लेट अस्पष्ट हो गई। साथ ही पुलिस ने कहा कि इस तरह के अ’पराध के परिणामस्वरूप Dh400 का जुर्माना होगा।

इसी साथ अबू धाबी पुलिस ने मोटर चालकों से इस तरह के उल्लं’घन की रिपोर्ट तुरंत अबू धाबी पुलिस से करने का आग्रह किया। ताकि नियम को उल्ल’घंन न हो।

आपको बता दें, इससे पहले अबू धाबी में एक ड्राइवर पर DH1.4 मिलियन का जुर्माना लगाया गया था जबकि दूसरे ड्राइवर पर  Dh1.2 मिलियन का जुर्माना लगाया गया है।  इन दोनों ड्राइवरों पर अभी तक कई सारे यातायात का नियमों का उल्लं’घन किया है जिसकी वजह से इन लोगों पर ये भारी जु’र्माना लगाया गया है। वहीँ इन दोनों ड्राइवर के नियम उल्लघंन की जानकारी अबू धाबी की सड़कों पर लगे रडार और कैमरों द्वारा पता लगाकर की गई है। जिसके बाद अबू धाबी पुलिस ने इस मामले कि करवाई करते हुए दोनो मोटर चालकों पर कुल Dh2।6 million का ट्रैफिक जुर्माना लगाया है।