Placeholder canvas

वाराणसी, जयपुर और सूरत से शारजाह के लिए Air India Express ने की सीधी उड़ान की शुरूआत

एयर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा UAE के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने को लेकर है। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि वाराणसी, जयपुर और सूरत से शारजाह के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करेगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जानकारी देते हुए कहा है कि वो वाराणसी, जयपुर और सूरत से शारजाह के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू करेगा। एयर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स अब वाराणसी जयपुर और सूरत से शारजाह के लिए उड़ान भर सकते हैं। फ्लाइट टिकट की बुकिंग चालू है। ऐसे में यात्री अभी ही हवाई टिकट बुक करा सकते हैं। इस बात कि जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX : #शारजाह के लिए सीधी उड़ान! वाराणसी जयपुर और सूरत से अभी बुक करें!!! वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करके उड़ानो की जानकारी भी दी है।

आपको बता दें, कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद भारत ने कई अन्य देशों के साथ अपनी उड़ान सेवा को रोक दिया था। हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर यह सेवा शुरू कर दी गई है। ऐसे में अब बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार वापस UAE लौट रहे हैं।